गांव में घर से शुरू किए जाने वाले बिजनेस आइडियाज कौन-कौन से हैं? Business Ideas For Village In Hindi
हमें अपने जीवन में अपनी जरूरतों को पूरा करने तथा अपने सपने पूरा करने के लिए पैसे की जरूरत होती है। पैसे की जरूरत को पूरा करने के लिए रोजगार जैसे की नौकरी क्या बिजनेस करना होता है।
गांव में रोजगार के अवसर कम होने के कारण गांव के ज्यादातर युवा नौकरी के लिए जिसके लिए बड़े-बड़े शहरों में पलायन करते है। लेकिन बढ़ती महंगाई और कोरोनावायरस जैसी महामारी के हालात को देखते हुए गांव छोड़कर शहर में जाना बहुत नुकसानदायक साबित होता है।
ऐसी स्थिति में हमें अपने गांव में रहकर ही कुछ अच्छा सा बिजनेस करना चाहिए। जो कि हमारी जरूरतों को और हमारे सपनों को पूरा कर सकें। मैं आपको आज की पोस्ट के माध्यम से कुछ ऐसे ही बिजनेस आइडियाज के बारे में बताने जा रहा हूं जो आप भी बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होंगे।
आप अपनी क्षमता, योग्यता, कार्यकुशलता, अनुभव और पढ़ाई लिखाई के आधार पर निम्न में से कोई सा भी बिजनेस जो आपको अच्छा लगता है कर सकते हैं।
List of Business Ideas For Village In Hindi [ गाँव से शुरू किए जा सकने बाले बिजनेस ]
1. किराना स्टोर का बिजनेस
गांव में रहने वाले हर एक इंसान को लगभग प्रत्येक दिन किराना स्टोर पर जाना पड़ता है इसका मुख्य कारण है उसकी अपनी दैनिक जरूरत है जैसे कि रसोई का सामान लेने।
जब हमारे घर पर कोई मेहमान आ जाता है तो उसके लिए हमें नमकीन, बिस्किट, चीनी, और चाय की पत्ती अपने नजदीकी किराना स्टोर से ही लानी पड़ती है। किराना स्टोर का बिजनेस इतना ज्यादा डिमांड में है कि आपको हर गांव की हर गली में एक नई किराना स्टोर जरूर मिल जाएगा।
किराना स्टोर को शुरू करने के लिए आपके पास ज्यादा बजट की भी जरूरत नहीं है आप अपने बजट के हिसाब से एक बहुत छोटे से लगन से शुरू कर सकते हैं और अपने घर के बाहर छोटी सी दुकान से ही अपना किराना स्टोर शुरू कर सकते हैं।
किराना स्टोर में लगभग 10 परसेंट का प्रॉफिट होता है अगर आप ₹100 का कोई सामान खरीद कर लाएंगे तो वह आपको ₹90 मिलेगा। और जब आप उसे ₹100 में बेचेंगे तो आपको ₹10 का प्रॉफिट हो जाएगा।
किराना स्टोर का बिजनेस करने के लिए आपको अलग से कोई विशेष अनुभव की जरूरत भी नहीं है आप अपनी जरूरत के हिसाब से या ज्यादा प्रचलित चीजों को निर्धारित मात्रा में खरीद कर अपना किराना स्टोर शुरू कर सकते हैं।
और जैसे-जैसे आपको अनुभव पड़ेगा तथा आपके पास ऐसा आएगा आप उसे अपने छोटे से किराना स्टोर को बड़े होलसेल की दुकान में कन्वर्ट कर सकते हैं।
गांव में छोटे लेवल पर एक किराना स्टोर खोलने के लिए आपको किसी भी प्रकार के लाइसेंस की कोई जरूरत नहीं रहती है जब आपका बिजनेस थोड़ा बड़ा हो जाए तब आप उस में रजिस्ट्रेशन बगैरा कराकर उसे अच्छे तरीके से कर सकते हैं।
2. जलेबी का बिजनेस
जलेबी भारत की राष्ट्रीय मिठाई है और हर कोई जलेबी खाना पसंद करता है। आजकल मार्केट में जलेबी का भाव लगभग ₹60 किलो से लेकर ₹80 किलो तक है।
जलेबी बनाने के लिए हमें मैदा, रिफाइन, और चीनी की जरूरत पड़ती है जो कि बाजार में बड़ी आसानी से उपलब्ध हो जाता है। आप एक छोटे लेवल से बिना किसी स्पेशल एजुकेशन क्वालिफिकेशन कि केवल अनुभव के आधार पर इस बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
आप अपने गांव के किसी विशेष स्थान पर या अपने घर से ही जलेबी बनाने का धंधा शुरू कर सकते हैं।
आप चाहे तो इस बिजनेस को टाइम भी कर सकते हैं आप हफ्ते में एक बार जलेबी बना कर लोगों को बेच सकते हैं। जलेबी बनाने की विधि में लगभग 40 से 50 पर्सेंट तक का प्रॉफिट होता है।
और इस बिजनेस में आपको फुल टाइम देने की जरूरत नहीं है आप केवल शाम के समय में भी बनाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
3. पानी पुरी का बिजनेस
पानीपुरी को गोलगप्पे के नाम से भी जानते हैं या कि नहीं गांव में नहीं पानी पटाखे या पानी पतासे के नाम से जानते हैं। आज के समय में जहां लोग मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 20 या ₹50000 की नौकरी लेने के लिए बहुत ज्यादा पढ़ाई करते हैं और डिग्री लेते हैं।
वहीं दूसरी तरफ एक व्यक्ति पानी पूरी का बिजनेस करके प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए कमाता है। अभी हाल ही में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कानपुर उत्तर प्रदेश में 500 से ज्यादा ऐसी करोड़पति हैं जो पानी पुरी और पान बनाने का बिजनेस करते हैं।
पानी पुरी आप चाहे तो घर पर भी बना सकते हैं या बाजार से खरीद कर भी उसे मार्केट में बेच सकते हैं। इसके लिए आपको अच्छे से पानी बनाना आना चाहिए और बढ़िया तरीके से लोगों को परोसना करना आना चाहिए।
पानी पुरी के बिजनेस में लगभग 70 से 80% का प्रॉफिट होता है यह एक पार्ट टाइम बिजनेस है आप भी कर सकते हैं। लेकिन पार्ट टाइम होने के बावजूद आप इसमें दूसरे बड़े फुल टाइम बिजनेस से ज्यादा पैसा कमाते हैं।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास अपना खुद का इंस्टॉल जिसे आप किसी ठेले पर भी लगा सकते हैं होना चाहिए।
4. टेंट के सामान का बिजनेस
गांव में शादी और विवाह के लिए मैरिज हॉल उपलब्ध नहीं रहते हैं। लेकिन गांव वालों के पास काफी जमीन होती है इसीलिए वे शहर से टेंट का सामान लाकर अपने गांव में ही एक टेंपरेरी मैरिज हॉल बनवा लेते हैं।
अगर आप गांव में रहकर अच्छा सा पैसा कमाना।चाहते हैं तो टेंट के सामान का बिजनेस भी आपको काफी अच्छा प्रॉफिट देगा। यहां पर आपको एक बार इन्वेस्टमेंट करना होगा और उसके बाद आपका सामान लगभग 10 साल तक आपको पैसे कमा कर देता रहेगा।
किस में इन्वेस्टमेंट के बाद आपको हंड्रेड परसेंट परफेक्ट मिलता है और थोड़ी सी मेंटेनेंस जैसे कि टेंट की धुलाई करवाना और बर्तन को साफ करवाना इत्यादि के अतिरिक्त कोई खास खर्च नहीं रहता है।
5. साइकिल रिपेयरिंग का बिजनेस
गांव में ज्यादातर मध्यमवर्गीय और गरीब वर्ग के लोग रहते हैं। इनका मुख्य वाहन साइकिल है हां किया काफी लोग मोटरसाइकिल लिया दूसरे इस्तेमाल करने लगे हैं। लेकिन खेत पर जाने के लिए और कच्चे रास्तों पर चलाने के लिए आज भी ज्यादातर सभी लोग साइकिल का इस्तेमाल करते हैं।
गांव के हर एक व्यक्ति के पास एक साइकिल होना अनिवार्य है। जब साइकिल का इस्तेमाल होता है तो उसमें टूट-फूट भी होती है और उसकी मेंटेनेंस भी करवानी पड़ती है।
लेकिन गांव में इस प्रकार के रोजगार के अवसर कम होने की वजह से लोगों को पास के गांव या शहर में जाना पड़ता है। ऐसी स्थिति में यदि आप साइकिल को रिपेयर करना और उसके पार्ट्स को बदलना जानते हैं तो यह बिजनेस कर सकते हैं।
अगर आपको साइकिल रिपेयर करना नहीं आता है तब आप अपने किसी नजदीकी शहर में जाकर यह काम सीख सकते हैं और सीखने के बाद इसे शुरू कर सकते हैं।
इस बिजनेस में आप दूसरों को रिपेयरिंग की सर्विस देते हैं इसलिए आपका इसमें ज्यादा इन्वेस्टमेंट नहीं आता है। आपको शुरुआती दौर में कुछ टूल्स खरीदने होंगे जैसे की चाबी पाना इत्यादि और इसके बाद आप टूल्स की मदद से जिंदगी भर लोगों की साइकिल कृपया करके पैसे कमा सकते हैं।
6. फोटोस्टेट का बिजनेस
जैसे-जैसे एक गांव में शिक्षा का स्तर बढ़ता चला जा रहा है और लोग आधुनिक होते चले जा रहे हैं वैसे वैसे हमें अपने काम को करने के लिए डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है।
यदि आपको अपने बैंक में कोई खाता ही खुलवाना हो तब आपको अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड और दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी करवानी पड़ेगी। लेकिन गांव में ज्यादातर फोटो कॉपी करने की मशीन नहीं रहती है इसीलिए हमें पास के शहर में जाना पड़ता है।
अरे गांव में आजकल किसी ना किसी डाक्यूमेंट्स की किसी न किसी रूप में फोटोकॉपी कराने की जरूरत पड़ती रहती है। यदि आप अपने गांव में एक फोटो स्टेट मशीन लगा लेते हैं हर दिन कुछ ना कुछ पैसे कमा कर देगी।
आप बाजार से ₹5000 में मीडियम लेवल की फोटोकॉपी मशीन खरीद कर ला सकते हैं और उससे का बिजनेस कर सकते हैं।
7. बैंक ग्राहक सेवा केंद्र का बिजनेस
अब से पहले किसी भी प्रकार की बैंकिंग सेवा लेने के लिए हमें नजदीक के शहर के बैंक में जाना पड़ता था। क्योंकि गांव में कम लोग होने की वजह से बैंक की शाखा नहीं खोली जा सकती है।
इसके साथ-साथ बैंक की शाखा खोलने के लिए कुछ और प्रतिबंध भी होते हैं जो कि गांव में उपलब्ध नहीं रहते। परंतु जब से बैंकिंग ग्राहक सेवा केंद्र की शुरुआत हुई है तब से इस क्षेत्र में एक नई क्रांति सी आ गई है।
बैंक अपनी मिनी ब्रांच किसी भी गांव के लिए दे देते हैं वहां पर आपको लोगों की खातिर खोल सकते हैं, उन्हें पैसे निकाल कर दे सकते हैं और दूसरी बैंकिंग सुविधा भी उपलब्ध करा सकते हैं।
8. सब्जी बेचने का बिजनेस
गांव के जादूगर लोग खेती करते हैं और खेती में ही सब्जी का उत्पादन भी करते हैं। अगर आप सब्जी का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको आपके लोकल किसानों से मिलकर उनसे सब्जी खरीदनी होगी और गांव में या बाजार में बेचकर आप काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
आप चाहे तो अपने गांव के चौराहे या सड़क के किनारे पर दुकान लगाकर भी सब्जी का बिजनेस कर सकते हैं।
सब्जी का बिजनेस करने के लिए आपको किसी विशेष लाइसेंस की जरूरत नहीं रहती है जब आप इसे बड़े लेवल पर किसी बड़े शहर में सब्जी बेचना शुरू करते है तब आपको इसकी जरूरत पड़ती है।
9. खाद, कीटनाशक और बीज बेचने का बिजनेस
गांव के लगभग 95% लोग खेती करते हैं। खेती में अच्छी फसल लेने के लिए उन्हें खाध, कीटनाशक और अच्छी किस्म के बीच बाजार से खरीद लाने पड़ते हैं। कभी-कभी तो खाद और बीज लाने के लिए पास के शहर भी जाना पड़ता है।
ऐसी स्थिति में यदि लोगों को गांव में ही उन्नत किस्म के बीज और खाद की उपलब्धता हो जाए तो उनके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा।
खाद कीटनाशक और बीज का बिजनेस करने के लिए आपको एक छोटे से रजिस्ट्रेशन की जरूरत होती है।
10. समर सिविल रिपेयर करने का बिजनेस
पुराने समय में हम पानी पीने के लिए नलकूप या कुआं का इस्तेमाल करते थे। परंतु आज के समय में सभी के घर में समर सेविल लग गए हैं। इसने मोटर को बोरवेल के अंदर ही डाल दिया जाता है और बिजली के द्वारा पानी निकाला जाता है।
मार्केट में हाई डिमांड होने के कारण हर घर में आजकल समर सिविल लग रहे हैं। और जैसा कि आप सभी जानते हैं मशीन हुई तो खराब होती ही रहती है। इसीलिए इसके साथ-साथ समरसेबल की मोटर तथा स्टेबलाइजर आदि खराब भी होते हैं।
तो इन्हें रिपेयर करने का बिजनेस काफी ज्यादा डिमांड में है और ज्यादातर लोग होम विजिट भी करते हैं यह भी काफी मुनाफे का सौदा है।
11. हेयर कटिंग सैलून का बिजनेस
मनुष्य के बाल कुदरत के द्वारा दिया गया एक बेहतरीन तोहफा है। हमारे सिर के बाल और दाढ़ी मूछें आदि लगातार बढ़ती रहती है। इन्हें किसी भी तरीके से रोका नहीं जाता और ना ही किसी मौसम में यह कम या ज्यादा बढ़ते हैं।
इनका एक नेचुरल तरीके से ग्रोथ का प्रोग्राम होता है। गांव के लेवल पर एक सामान्य सा लड़का भी हेयर कटिंग सैलून खोलकर महीने में 30 से ₹50000 कमा सकता है। यह भी काफी ज्यादा मुनाफे का बिजनेस है और इसे किसी भी गांव कस्बे या शहर से शुरू किया जा सकता है।
12. तेल कोल्हू का बिजनेस
गांव में ज्यादातर लोग खेती करते हैं। और वे सभी तिलहन की बातें हैं जैसे कि सरसों, अलसी, मूंगफली, तिल, सोयाबीन इत्यादि। इन सभी तिलहन फसलों से तेल निकालने के लिए शहर में जाना पड़ता है।
अगर आप गांव में तेल कोल्हू का बिजनेस शुरू करेंगे तो काफी अच्छा मुनाफा मिलेगा। छोटे लेवल पर तेल कोल्हू का बिजनेस शुरू करने के लिए किसी भी प्रकार की कोई लाइसेंस की जरूरत नहीं रहती।
अगर आप तेल कोलू से बने हुए प्रोडक्ट को मार्केट में सेल करना चाहते हैं तब आप कुछ लाइसेंस लेकर इस बिजनेस को बड़ा भी कर सकते हैं और गांव में बिजनेस करके उसे बड़े-बड़े शहरों तक पहुंचा सकते हैं।
13. आटा चक्की का बिजनेस
गांव के लोग अपने खेतों में गेहूं मक्का और दूसरी अनाज की फसलें पैदा करते हैं। हम खाने में गेहूं मक्का और ज्वार का आटा का इस्तेमाल करते हैं। शहरों में तो सभी लोग बाजार से पिसा हुआ खरीदते हैं परंतु गांव में ऐसा नहीं होता।
गांव के लोग अपने खेत में गेहूं उगाकर उसे आटा चक्की पर पिसबाते है और फिर उसकी रोटी बनाकर खाते है। अगर आप भी दूसरे लोगों का गेहूं पीसकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको एक आटा चक्की खरीद नहीं होगी और उसे इंजन या फिर बिजली के द्वारा चलाकर आटा पीस सकते हैं और काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इस बिजनेस को गांव में छोटे स्तर से शुरू करके बहुत बड़ा किया जा सकता है आप चाहे तो गांव का आटा पीस कर उस आटे को शहर में सप्लाई भी कर सकते हैं।
14. ब्यूटी पार्लर का बिजनेस
गांव में जब भी कोई शादी होती है तो दुल्हन को तैयार करने के लिए शहर के ब्यूटी पार्लर जाना पड़ता है। इसके साथ-साथ दूसरे त्योहारों पर भी मेकअप का सामान खरीदने या कुछ और संबंधित कार्य करने के लिए शहर का ही रुख करना पड़ता है।
अगर आपको ब्यूटी पार्लर से संबंधित कुछ जानकारी है या फिर आप कुछ जानकारी शहर के ब्यूटी पार्लर से ट्रेनिंग लेकर भी ले सकते हैं और उसके बाद ब्यूटी पार्लर का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
15. डीजल और पेट्रोल बेचने का बिजनेस
वैसे तो आजकल हमारे देश के हर गांव में नरेंद्र मोदी जी के अथक प्रयास से बिजली पहुंच गई है। लेकिन फिर भी बहुत से छोटे किसान ऐसे हैं जो अपने खेतों में सिंचाई करने के लिए डीजल इंजन का इस्तेमाल करते हैं।
इसके साथ साथ सभी किसान अपना ट्रैक्टर चलाने के लिए या अपनी बाइक चलाने के लिए डीजल और पेट्रोल शहर के पेट्रोल पंप से खरीद कर लाते हैं। आप एक पेटी डीलर के तौर पर अपने गांव से ही डीजल और पेट्रोल को बेचना शुरू कर सकते हैं।
इसके लिए आपको एक छोटे से लाइसेंस की जरूरत होती है। उसे लेकर आप एक पेटी डीलर के तौर पर डीजल या पेट्रोल या फिर दोनों ही बेच सकते हैं।
16. मोटरसाइकिल रिपेयर और सर्विस का बिजनेस
आज का समय मोटरसाइकिल के युग के नाम से भी जाना जाता है। गांव में लगभग सभी लोग अपने घर में एक एक मोटरसाइकिल जरूर रखते हैं। और यह मोटरसाइकिल की सर्विस करवाने तथा रिपेयर करवाने के लिए शहर में जाना पड़ता है।
आप किसी सर्विस सेंटर से ट्रेनिंग लेकर अपने गांव में ही मोटरसाइकिल रिपेयर करने का बिजनेस सर्विस करने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
17. ट्रैक्टर रिपेयर और सर्विस का बिजनेस
गांव के लोग खेती करते हैं और खेती करने के लिए ट्रैक्टर का इस्तेमाल करते हैं। ट्रैक्टर भी एक मशीन भी है। और हम सभी जानते हैं कि मशीन में टूट-फूट भी होती है तथा उसमें रिपेयर सर्विस की जरूरत पड़ती है।
आप किसी भरोसेमंद सर्विस सेंटर से ट्रेनिंग लेकर ट्रैक्टर की सर्विस और रिपेयर का बिजनेस शुरू कर सकते हैं इसमें काफी ज्यादा आमदनी है।
18. एग्रीकल्चरल इक्विपमेंट बेचने का बिजनेस
गांव में खेती करने के लिए हमें खेती के उपकरण जैसे कि फावड़ा, खुरपा, हल, टीलर, दांती, कसला, आदि की जरूरत होती है। गांव के लोगों को खेती करने के लिए यह छोटे-छोटे सामान खरीदने के लिए पास के शहर में जाना पड़ता है।
आप अपने गांव में एग्रीकल्चर इक्विपमेंट बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
19. गेहूं बेचने का बिजनेस
आजकल बहुत सारे व्यापारी गांव के किसानों से गेहूं खरीद कर उसे शहर के बाजारों में भेजते हैं। अगर आप गांव में रहते हैं तो अपने आसपास के किसानों से गेहूं खरीद कर भी उन्हें शहर के बाजारों में या बड़ी मंडियों में देख सकते हैं।
और गेहूं खरीद बेच कर बिजनेस करके काफी अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं। यह बिजनेस करने के लिए आप अपने गांव के साथ-साथ आसपास के 24 और गांव का भी गेहूं खरीद सकते हैं।
20. डिश टीवी की सेटिंग करने का बिजनेस
शहरों की देखा देखी गांव में भी आजकल डिश टीवी का प्रचलन बढ़ता ही चला जा रहा है। जब से केवल खत्म हुए हैं तबसे फ्री डिश टीवी का सेटअप बॉक्स की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है।
जैसे ही बारिश हो जाती है, या तेज आंधी आ जाती है, या बंदरा आपकी छतरी के एंटीना को हिला देते हैं तो आपको टीवी पर चित्र आने बंद हो जाते हैं। आपको डिश टीवी ठीक करने या सेट करने वाले ऑपरेटर की जरूरत होती है।
आप भी डिश टीवी की सेटिंग सीकर इस प्रकार का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। यह बिजनेस आप अपनी खेती के साथ-साथ पार्ट टाइम भी कर सकते हैं।
21. चाय पकौड़ी और समोसे का बिजनेस
गांव में हर कोई व्यक्ति चाय, पकोड़ी और समोशे का दीवाना होता है। गांव की किसी भी चौराहे या सड़क के किनारे चाय पकौड़ी का बिजनेस शुरू किया जा सकता है।
इसमें आपको रोज सुबह ही चाय पकौड़ी बनानी है और लोगों के लिए तैयार करनी है। धीरे-धीरे आप इस बिजनेस से काफी पैसा कमाने लगेगे।
हमें भी इस अबसर का लाभ उठाना चाहिए।
22. फसल की निराई गुड़ाई का बिजनेस
गांव में सभी लोग खेती करते हैं जो बड़े किसान होते हैं अपने खेत में निराई गुड़ाई करने के लिए महंगी मशीनें और ट्रैक्टर खरीद लेते हैं। परंतु छोटे या मीडियम किशान बड़ी-बड़ी मशीनें नहीं ख़रीद पाते हैं।
ये अपना काम मज़दूरों से करवाते है या किराए पर करवाते है।
अतः आप गाँव के इन छोटे किशानो की मदद के लिए अपना business कर सकते है। आप मशीन ख़रीद लीजिए और उनकी सर्विस छोटे किशानो को दीजिए तथा पैसा कमाइए।
23. एग्रीकल्चरल मशीनरी को किराए पर देने का बिजनेस
गाँव में फ़सलो पर दवाई छिड़कने की मशीन, टीलर, ट्रैक्टर से गन्ना डालना आदि काम के लिए आप फ़्री समय में अपनी मशीने किरए पर देने का बिज़्नेस भी कर सकते है। इस से आपको समय समय पर बहुत अच्छा मुनाफ़ा होता रहेगा।
24. पॉपकॉर्न बनाने का बिजनेस
शहर हो या गांव सभी लोगों को पॉपकॉर्न खाने का बहुत शौक होता है। बाजार में पॉपकॉर्न की कीमत या कहीं की मक्का की कीमत लगभग ₹40 से ₹100 किलो तक होती है।
इन मक्का से पॉपकॉर्न या खीर बनाकर लगभग 400 या ₹500 किलो बेची जाती है। अगर आप चाहे तो इस जबरदस्त बिजनेस को भी पार्ट टाइम या फुल टाइम करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको एक पॉपकॉर्न बनाने वाली मशीन की जरूरत पड़ेगी या फिर आप चाहे तो एक छोटी सी कड़ाही और चूहे का इस्तेमाल करके भी खीर बनाकर बनाकर बेच सकते हैं।
25. कपड़ा बेचने का बिजनेस
सभी लोग कपड़े पहनते हैं। गांव के लोग भी आजकल तरह-तरह के डिजाइन फैशन वाले कपड़े पहने लगे हैं। गांव के लोगों को खरीदने के लिए शहर जाना पड़ता है।
अगर आप गांव के लोगों को यह सुविधा गांव में ही प्रदान करते हैं तो आपका बिजनेस बहुत अच्छे से चल पड़ेगा।
आप किसी बड़े शहर की होलसेल मार्केट से कम दाम पर खरीद कर अपने गांव में अपनी एक दुकान खोल कर या बाजार के माध्यम से सेल कर सकते हैं।
26. मकान बनाने का बिजनेस
आजकल सभी लोग पक्के घरों में रहना पसंद करते हैं और घर के काम में मजदूरों की भी जरूरत पड़ती है तथा चिनाई करने वाले मिस्त्री की जरूरत पड़ती है। आप चाहे तो लोगों से मिलकर उनके घर बनाने का पूरा कॉन्ट्रैक्ट ले सकते हैं और उसके बदले में काफी अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं।
गांव में आजकल हर कोई शहर की जैसे मकान बनाने की कोशिश कर रहा है। हर दिन गांव में कोई ना कोई कंस्ट्रक्शन का काम चलता ही रहता है। यह बिजनेस काफी अच्छा मुनाफा देता है और इसमें आपका इन्वेस्टमेंट बहुत कम होता है केवल लेबर कोस्ट ही लगती है।
27. दूध और डेरी प्रोडक्ट बेचने का बिजनेस
गांव में वैसे तो सभी लोग पशुपालन करते हैं और उन्हें दूध की कोई खास जरूरत नहीं रहती। लेकिन फिर भी बहुत से छोटे किसान ऐसे हैं जो दूध लेने के लिए डेरी पर जाते हैं।
यहां पर आपको एक डेयरी खोल सकते हैं जिसमें आप गांव के पशुपालन वाले किसानों से दूध खरीद सकते हैं और उसे डेयरी कंपनी को तथा गांव के छोटे-छोटे किसानों को जो दूध वाले पशु नहीं रखते हैं उन्हें बेच सकते हैं।
यह भी काफी मुनाफे वाला सौदा है जिसमें लगभग 50 परसेंट तक होता है।
28. बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का बिजनेस
कोरोनावायरस के कारण ताकि विद्यार्थियों के स्कूल बंद चल रहे हैं। जो जागरूक माता-पिता हैं अपने बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
अगर आप किसी विषय पर अच्छी जानकारी रखते हैं तो अपने नजदीक वाले बच्चों को या अपने गांव के सभी बच्चों को ट्यूशन दे सकते हैं और उसके बदले में पैसे कमा सकते हैं।
आप चाहे तो एक कोचिंग सेंटर खोल सकते हैं और उसे एक बिजनेस की तरह भी चला सकते हैं।
29. मेडिकल स्टोर का बिजनेस
स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं लगभग व्यक्तियों को अपने जीवन में झेलनी पड़ती हैं। गांव के लोग भी इससे अछूते नहीं हैं। बस प्रॉब्लम यह है कि गांव के लोगों को बीमारी का इलाज करने के लिए बड़े शहर में बड़े डॉक्टर के पास जाना पड़ता है।
अगर आप इस फील्ड में कुछ करना चाहते हैं तो अपने गांव में एक छोटा मेडिकल स्टोर या एक डॉक्टर की तरह सर्विस कर सकते हैं। डॉक्टर के लिए आपको एक विशेष पढ़ाई तथा मेडिकल खोलने के लिए आपको एक विशेष डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी।
आप मेडिकल फील्ड में कुशल होने के बाद ही इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं अन्यथा आप को लाइसेंस लेने में बहुत परेशानी हो जाएगी।
30. मुर्गी पालन का व्यवसाय
मुर्गी पालन का व्यवसाय भी गांव में काफी अच्छा चल रहा है। मांसाहारी लोग मुर्गी का मांस काफी महंगी खरीदते हैं। वैसे तो मैं मांसाहार को प्रोत्साहित नहीं करता हूं। लेकिन काफी लोग आजकल इस बिजनेस से बहुत अच्छा पैसा कमा रहे हैं।
31. मछली पालन का व्यवसाय
मछली पालन का व्यवसाय नीली क्रांति के अंतर्गत आता है। इस व्यवसाय में सरकार भी काफी मदद करती है। आप चाहे तो बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार से लोन भी ले सकते हैं।
मछली पालन का व्यवसाय करने के लिए आपको एक तालाब की जरूरत होती है यदि आप चाहें तो अपने खेत की मिट्टी निकलवा कर उसे तालाब बना सकते हैं।
मछली पालन में बहुत ज्यादा प्रॉफिट है क्योंकि 3 से 4 महीने के अंदर ही आप बीज से बड़ी मछली तैयार कर सकते हैं।
32. बकरी और भेड़ पालन का व्यवसाय
बकरी पालन काफी अच्छा बिजनेस माना जाता है। बकरी को दूध के लिए तथा भेड़ को ऊन बनाने के लिए पाला जाता है। कुछ लोग भेड़ बकरी का पालन मांस के उत्पादन के लिए भी करते हैं हम यहां पर इन लोगों को बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं करते हैं।
क्योंकि हम जीव हत्या के खिलाफ हैं। हम केवल दूध उत्पादन के लिए तथा ऊनी वस्त्रों के उत्पादन के लिए होने वाले भेड़िया बकरी पालन को प्रमोट करते हैं।
आज के समय में भेड़ के बाल से बनी कंबल की बहुत डिमांड है। और ऑफिस में काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं यह गांव वालों के लिए एक जबरदस्त बिजनेस है। क्योंकि गांव के लोगों को भेड़ और बकरियों को खिलाने के लिए काफी अच्छा चारा काफी कम कीमत में मिल जाता है।
33. रजाई बनाने तथा रजाई में रुई भरने का व्यवसाय
गांव तथा शहर सभी लोगों को सर्दियों में ठंड से बचाने के लिए रज़ाई का अहम योगदान रहता है। अगर आप चाहे तो गाँव में रहकर रज़ाई बनाने या रज़ाई में रुई भरने का business शुरू कर सकते है।
इस Business में आपको काफ़ी अच्छा मुनाफ़ा होता है लेकिन ध्यान रहे यह एक Seasonal Business है।
34. सिलाई कढ़ाई का बिजनेस
घर की महिलायें घर पर रहकर सिलाई या कढ़ाई का बिज़्नेस शुरू कर सकती है। इसके शुरू करने के लिए ज़्यादा शुरुआती investment की ज़रूरत भी नही होती है।
बस थोड़ी से बेसिक चीजों जैसे सिलाई मशीन, कढ़ाई मशीन आदि से आप अपना Business शुरू कर सकते है।
35. मोबाइल रिपेयर करने का बिजनेस
मोबाइल।का उपयोग बढ़ने से गांव के स्तर पर मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस भी बहुत ज्यादा डिमांड में है। आप अपने घर पर या गांव में एक छोटी सी दुकान खोलकर मोबाइल रिपेयरिंग का काम शुरू कर सकते हैं।
इस काम को करने के लिए या इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक छोटे से मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स की जरूरत पड़ेगी। जिसको आप किसी भी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट या किसी मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर पर जाकर सीख सकते हैं और काफी अच्छा मुनाफे का बिजनेस कर सकते हैं।
36. अचार और पापड़ बनाने का बिजनेस
गांव में गांव की महिलाएं अचार पापड़ का बिजनेस भी बहुत अच्छे से करती है। गांव के कुछ लोग अपने खेतों में आम तथा दूसरी अचार बनाने वाली फसलों को गाते हैं। इसके बाद उन फलों से आचार तैयार करके पास के शहर या छोटे कस्बों में भेजते हैं।
यह काफी अच्छा बिजनेस है जो छोटे से लेवल से स्टार्ट कर के बहुत बड़े स्तर तक पहुंचा जा सकता है।
37. बढ़ई की दुकान का बिजनेस
गांव में प्रतिदिन किसी न किसी खेती किसानी वाले औजार की टूट-फूट होती रहती है। उन्हें ठीक करने के लिए हमें बढ़ाई की जरूरत पड़ती है। जैसे कि स्कूल ढोकला, खाट बनाना, खुरपा ठीक करना, डराती ठीक करना इत्यादि सभी को ठीक करने के लिए भी एक बिजनेस शुरू किया जा सकता है।
इस बिजनेस की बहुत डिमांड है आप इस बिजनेस के साथ-साथ फर्नीचर के आइटम भी बना सकते हैं और काफी बढ़िया पैसा कमा सकते हैं।
38. गन्ने के जूस का बिजनेस
भारत देश में गन्ने का उत्पादन सबसे ज्यादा होता है। उत्पादन गांव में बहुत बड़ी मात्रा में किया जाता है। अगर आप गांव में कम लागत में एक बढ़िया बिजनेस करना चाहते हैं तो गन्ने के जूस का बिजनेस बहुत ज्यादा प्रचलन में है।
इसके लिए आपको एक छोटा सा जूस निकालने की मशीन और इंजन की जरूरत पड़ती है। आप चाहे तो इसे एक गाड़ी पर सेट करवा सकते हैं। और अपने गांव में तथा पास के गांव में गन्ने के जूस का बिजनेस कर सकते हैं।
39. मोमबत्ती बनाने का बिजनेस
गांव में रहकर आप मोमबत्ती बनाने का बिजनेस कर सकते हैं इसके लिए आपको कच्चे मॉम की जरूरत पड़ती है जो कि आप मार्केट से या फिर अपने आसपास के जंगल से प्राप्त कर सकते हैं।
प्रोडक्ट बनाने के बाद आप अपने गांव में गांव के आसपास के कस्बों में छोटे-मोटे किराना स्टोर पर अपनी मोमबत्ती की सप्लाई कर सकते हैं।
40. धूपबत्ती और अगरबत्ती बनाने
धूपबत्ती और अगरबत्ती बनाने का बिजनेस भी गांव के स्तर से किया जा सकता है। इसके लिए आपको धूपबत्ती अगरबत्ती बनाने की बेसिक ट्रेनिंग लेनी होगी। और आप कच्चा माल लेकर बढ़िया प्रोडक्ट बना सकते हैं और मार्केट में भेज सकते हैं।
41. बच्चों की स्कॉलरशिप तथा सरकारी नौकरी के फार्म भरना
गांव में कुछ लोग इंटरनेट चलाने तथा ऑनलाइन फॉर्म भरने से बहुत ज्यादा डरते हैं उन्हें लगता है कि कहीं उनका फोन खराब न हो जाए। यदि आप इंटरनेट की अच्छी जानकारी रखते हैं तो बच्चों की स्कॉलरशिप के फॉर्म भरने तथा सरकारी नौकरियों के फॉर्म भरने का बिजनेस कर सकते हैं।
इसके लिए आपको एक लैपटॉप तथा इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी उसके बाद आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
42. घर की पुताई करने का बिजनेस
घरों की पुताई का बिजनेस भी बहुत अच्छा बिजनेस है इसमें आप छोटे।घर से लेकर बड़ी बिल्डिंग की पुताई करने का कॉन्ट्रैक्ट ले सकते हैं और मजदूर हायर करके पुताई का बिजनेस कर सकते हैं
43. घर में टाइल्स बिछाने का व्यवसाय
घरों को ज्यादा अच्छा और आकर्षक बनाने के लिए फर्श पर टाइल्स लगाई जाती है। गांव में भी बहुत ज्यादा डिमांड के साथ बढ़ रहा है। अभी यह बिजनेस एकदम नया है आप चाहे तो टाइल्स लगाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
अगर आप चाहे तो टाइल्स को बेच भी सकते हैं और कॉन्ट्रैक्ट लेकर लोगों के घर में टाइल्स लगाने का काम भी कर सकते हैं।
44. बिजली फिटिंग करने का व्यवसाय
बिजली फिटिंग का बिजनेस भी बहुत अच्छा बिजनेस है। गांव में ज्यादातर कम लोग ही बिजली के बारे में जानकारी रखते हैं। आप चाहे तो बिजली फिटिंग करने का प्रयास शुरू कर सकते हैं और लोगों से कांटेक्ट के बेसिस पर उनकी घर में बिजली फिटिंग कर सकते हैं।
45. फोटो स्टूडीओ का बिजनेस
आजकल हर एक काम के लिए हमें फोटो की जरूरत पड़ती है चाहे वह कोई सरकारी नौकरी का फॉर्म भरना है, या बैंक में खाता खुलवाना हो और दूसरे सभी काम करने के लिए हम भी एक फोटो की जरूरत पड़ती है।
अगर आपको फोटोग्राफी की थोड़ी बहुत जानकारी है तो आप फोटो खिचने का Business कर सकते है।
46. लकड़ी की चारपाई बनाने का बिजनेस
गाँव में सभी लोग सोने की लिए चारपाई का उपयोग करते है। चारपाई पर सोने से कमर के दर्द और गर्दन के दर्द में बहुत आराम मिलता है। लेकिन गाव के लोग जैसे जैसे आधुनिक होते जा रहे है उनको खाट बनाने की विधि भूल गए है।
आप इस फ़ील्ड में चारपाई बनाने और उन्हें बेचने का Business गाँव में शुरू कर सकते है और काफ़ी अच्छा पैसा बना सकते है।
47. हरे चारे का बिजनेस
शहरों में जो लोग डेरी या पशुपालन करते है उन्हें हरे चारे को ख़रीदना ही पड़ता है क्योंकि उनके पास चारा उगाने के लिए ज़्यादा ज़मीन नही होती है। ऐसे में आप अपने गाँव में हरा चारा जैसे बाजरा, जई, बरसीन, चरी आदि उगाकर उसको शहर में बेच सकते है।
यह Business बहुत ही ज़्यादा भरोशेमंद है क्योंकि हरे चारे की डिमांड लगातार बनी रहती है।
48. खल चोकर का बिजनेस
गाँव में पशुपालन कर रहे लोगों को पशुओं के लिए पोश्तिक आहार और खल, चौकर की ज़रूरत होती है। आप अपने बजट के अनुशार बाज़ार से खल चौकर ख़रीद कर उन्हें गाँव के किशानो को बेच कर काफ़ी अच्छा business कर सकते है।
49. YouTube Videos.
आज के समय में यूट्यूब का क्रेज भी बहुत ज्यादा पड़ रहा है. भारत सरकार के द्वारा जारी की गई लिस्ट में नए करोड़पति यूट्यूब से ही आए हैं. अगर आप चाहे तो आप जो भी काम करते हैं उसे यूट्यूब पर वीडियो के माध्यम से दूसरे लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं.
यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ सामान की जरूरत नहीं रहती शुरुआत के दिनों में आप अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं. वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करना शुरू कर दीजिए आप छोटी-छोटी चीजों को भी कर सकते हैं.
50. Blogging
अगर आप कैमरा फेस नहीं करना चाहते आपको यह अच्छा नहीं लगता है तो आप लिख कर भी अपनी एक्सपीरियंस दूसरे लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं. किस तरीके से काम करने के लिए आपको एक वेबसाइट स्टार्ट करनी होगी और उस पर दिन प्रतिदिन नए-नए आर्टिकल लिखकर लोगों को अपनी और आकर्षित करना hoga.
लगभग 6 महीने से 1 साल के समय के अंदर आप काफी अच्छे पैसे कमाना शुरू कर देंगे.
51. Website Designing.
अगर आपको वेबसाइट डिजाइनिंग के बारे में काफी अच्छी जानकारी है तो आप वेब डेवलपमेंट भी कर सकते हैं इसके लिए आप फ्रीलांस प्रोजेक्ट लेकर अपने क्लाइंट के लिए वेबसाइट डिजाइन कर सकते हैं.
अगर आप चाहे तो लोकल मार्केट में अपने बिजनेस को चला सकते हैं. आपके आसपास के शहर में जितने भी बिजनेसमैन हैं सभी से संपर्क करके उनकी वेबसाइट डिजाइन कर दीजिए.
52. App Development.
आज का समय मोबाइल का समय है. सभी लोग मोबाइल में अलग-अलग एप्लीकेशन इस्तेमाल करते हैं. अगर आप इस फील्ड में इंटरेस्ट है तो आप एप डेवलपमेंट का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
एप डेवलपमेंट करने के लिए आपके पास टेक्निकल नॉलेज होना जरूरी है. टेक्निकल लेने के लिए आप कोई भी ग्रेजुएशन कोर्स या फिर कोई एप डेवलपमेंट कोर्स कर सकते हैं.
53. Search Engine Optimization.
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन क्या प्रोसेस है जिसके द्वारा गूगल में ऑर्गेनिक तरीके से आपको अपना कंटेंट प्रजेंट करवाना होता है. सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड है और यह बिजनेस लगातार बढ़ता ही जा रहा है.
54. Digital Marketing.
डिजिटल मार्केटिंग सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का एक अल्टरनेटिव मार्केटिंग प्लान है. डिजिटल मार्केटिंग के अंदर कथा सोशल मीडिया, गूगल तथा ऐड के द्वारा प्रमोशन, और ईमेल मार्केटिंग के द्वारा कंटेंट को प्रमोट करते हैं.
आज के समय में सर्च इंजन से ज्यादा लोग डिजिटल मार्केटिंग की तरफ रुख कर रहे हैं क्योंकि यहां पर इंस्टेंट रिजल्ट देखने को मिल जाते हैं.
55. Affiliate Marketing.
एफिलिएट मार्केटिंग भी वर्तमान समय में बहुत ज्यादा ट्रेंडिंग बिजनेस है. यहां पर हम अपनी वेबसाइट या यूट्यूब के थ्रू किसी प्रोडक्ट का रिव्यु करते हैं और मार्केट में उस प्रोडक्ट की सेल करवाते हैं.
जैसे ही कोई हमारी लिंक से प्रोडक्ट खरीदता है हमें उसके बदले में कंपनी के द्वारा कुछ कमीशन दिया जाता है. आप चाहे तो अपनी इच्छा के अनुसार इस बिजनेस को भी कर सकते हैं और काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
Leave a Reply